उत्तरपूर्वी दिल्ली में दो समूहों के बीच झड़प, चार लोग घायल। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 सितंबर 2023): उत्तरपूर्वी दिल्ली में दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटना के संबंध में क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात 11:43 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को जाफराबाद में कश्मीरी बिल्डिंग के पास झगड़े की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मामूली बात पर हुई हिंसा में चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायल एक ही समुदाय के हैं।

घायलों की पहचान 30 वर्षीय शाहरुख, 22 वर्षीय बंटी, 42 वर्षीय फहीम और 19 वर्षीय राशिद के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि रात करीब 11:30 बजे राशिद और उसकी बहन कश्मीरी हाउस के पास से गुजर रहे थे, तभी कुछ लड़कों ने उन पर कुछ टिप्पणी की।

डीसीपी ने आगे कहा, जब राशिद ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसमें राशिद के दाहिने हाथ में चोट आई। इसके बाद राशिद ने ब्रह्मपुरी से कुछ लड़कों को बुलाया। दोनों समूह आपस में भिड़ गए और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।।