बड़ी खबर: ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ भारी बहुमत से लोकसभा में पारित, विरोध में पड़े महज दो वोट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 सितंबर 2023)

केंद्र सरकार द्वारा लाया गया ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ लोकसभा में पारित हो गया है। नए संसद में प्रवेश के बाद लोकसभा में पारित होने वाला यह पहला विधेयक है। इस विधेयक को लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को पेश किया था।

*पर्ची से हुई वोटिंग*

लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ पर पर्ची से वोटिंग हुई। विधेयक के पक्ष 454 मत पड़े जबकि खिलाफ में महज दो मत पड़े। लोकसभा अध्यक्ष ने दो तिहाई बहुमत से विधेयक के पारित होने की जानकारी दी।

चर्चा में 60 सदस्यों ने लिया हिस्सा

लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ को लेकर हुई चर्चा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रायबरेली सांसद सोनिया गांधी सहित कुल 60 सदस्यों ने हिस्सा लिया।

इन दो सांसदों ने किया विरोध

लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ पास हो गया है। इस विधेयक के पक्ष में 454 मत पड़े हैं वहीं इसके विरोध में दो मत पड़े हैं। ये दोनों ही सांसद एआईएमआईएम के हैं। एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और सय्यद इम्तियाज जलील ने इस बिल के विरोध में मतदान किया है।।