टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 सितंबर 2023): संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच आपसी सहयोग की मदद से इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता को बढ़ावा दिया जाएगा। उसके लिए भारत और अमेरिका मिलकर 10,000 इलेक्ट्रिक बसें देश में उतारेंगे।
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि “यह भारत में ही बनाई जाएगी। भारत की सड़कों पर और बसें आएं उसके लिए अमेरिकी सरकार, भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। हमें पता है कि लोग सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर हैं और हमें पता है कि इलेक्ट्रिक परिवहन भविष्य है जिसके जरिए नौकरी के अवसर आएंगे।”
अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने आगे कहा कि “मुझे याद है कि व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के बीच इस बारे में चर्चा हुई थी और अब हम यह सच होते देख रहे हैं।”