टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 सितंबर 2023): महिला आरक्षण बिल पर आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के फैसले के साथ खड़ी रहेगी। साथ ही कहा कि इस बिल के चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद बिल की प्रकृति और उसके क्रियान्वयन पर सरकार से सवाल पूछेंगे। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने आम आदमी पार्टी के हवाले से दी है।
आम आदमी पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक, “हम महिला आरक्षण विधेयक पर इंडिया गठबंधन के फैसले के साथ खड़े रहेंगे। संसद में चर्चा के दौरान आप सांसद बिल की प्रकृति और उसके क्रियान्वयन पर सरकार से सवाल पूछेंगे। बिल पर वोटिंग के समय पार्टी इसका समर्थन करेगी।