टेन न्यूज नेटवर्क,
नई दिल्ली, (19 सितंबर 2023): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज यानी मंगलवार को चिराग दिल्ली वार्ड में इलेक्शन ऑफिस एंट्री गेट के पास हाई मास्ट लाइट का शुभारंभ किया है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को एक्स पर हाई मास्ट लाइट के शुभारंभ के दौरान की तस्वीरें शेयर करके दी है।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि “चिराग दिल्ली वार्ड में इलेक्शन ऑफिस एंट्री गेट के पास हाई मास्ट लाइट का शुभारंभ किया गया। चिराग दिल्ली वार्ड में अब तक पीडब्ल्यूडी की 7 और एमसीडी की 9 मास्ट लाइट लगाई जा चुकी हैं। पीडब्ल्यूडी की 1 मास्ट लाइट की कीमत लगभग 10 लाख हैं जबकि एमसीडी की 1 लाइट की कीमत लगभग 3 लाख हैं। जहां भी हमें डार्क स्पॉट की सूचना मिलती है हम तुरंत वहां पर जरूरत के हिसाब से हाई मास्ट लाइट लगवाते हैं।”
आपको बता दें कि चिराग दिल्ली वार्ड में अब तक पीडब्ल्यूडी और एमसीडी दोनों को मिलाकर 16 मास्ट लाइट लगाई जा चुकी हैं जिसमें पीडब्ल्यूडी की 7 और एमसीडी की 9 मास्ट लाइट शामिल हैं।।