टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (19 सितंबर, 2023): दिल्ली- मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाली रैपिड रेलवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम का कार्य लगभग अंतिम चरण में है।
RRTS की तस्वीरें काम की तेजी को दर्शा रही है। दिल्ली से मेरठ के बीच साल 2025 में रैपिड रेल का परिचालन किया जाना है। गाजियाबाद के साहिबाबाद और दुहाई डिपो , पूरे रेलवे कॉरिडोर को तीन खंड में पूरा किया जाना है। इसका पहला खंड साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबा है। इस खंड पर रैपिड रेल को अगले महीने से यात्रा के लिए शुरू किया जाना है। इस खंड पर ट्रैक बनाने का कार्य पूरा हो गया है और अब ओवरहेड इक्विपमेंट लाइन के इंस्टालेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है।
इस रूट पर 5 स्टेशन होंगे, जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं। इस यात्रा के दौरान यात्री यहां पर मोबाइल और कार्ड के माध्यम से भी टिकट खरीद सकेंगे। खास बात ये है कि रेल कोच के आखिरी डिब्बे में स्ट्रेचर का इंतजाम किया गया है। अगर किसी मरीज को मेरठ से दिल्ली रेफर किया जाता है, तो इसके लिए एक अलग कोच की व्यवस्था है, ताकि कम कीमत में मरीज को पहुंचाया जा सके। इसके साथ महिलाओं के लिए अलग कोच की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए अलग सीट्स तैयार की गई है, जिन्हें इस्तेमाल न होने की सूरत में मोड़ा जा सकेगा।
ट्रेन यात्रा का समय केवल 55 मिनट का होगा, लेकिन सीटें बेहद आरामदायक बनाए गए हैं। ट्रेन में एडजेस्टेबल चेयर है, इसके साथ ही खड़े होने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। ट्रेन में वाईफाई की सुविधा, मोबाइल-यूएसबी चार्जर, बड़ी-बड़ी खिड़कियां, इंटेग्रेटेड एसी सिस्टम, ऑटोमेटिक डोर कंट्रोल सिस्टम, समान रखने की जगह, ड्राइवर से बातचीत के लिए सिस्टम, डायनेमिक रुट मैप, इंफोटेंटमेंट सिस्टम जैसी तमाम सुविधाएं यात्रियों को रैपिड रेल के कोच में देखने को मिलेंगी। सीसीटीवी, ऑटोमेटिंग दरवाजे जैसे तमाम हाईटेक फीचर्स रैपिड रेल में मौजूद है।
कार्य की प्रगति का मुआयना करने टेन न्यूज की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पाया कि आरटीएस का काम पूरे जोरों से चल रहा है, और सरकार अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका इसमें निभा रही है। काम की तेजी और रफ्तार से दिल्ली और मेरठ में रहने वाले सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं और एक अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है।।