टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (19 सितंबर 2023): केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सोमवार को महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी गई है। तो वहीं इस बिल को लेकर अब चर्चा भी तेज हो गई है। इस बीच महिला आरक्षण बिल को लेकर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।
स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को एक्स पर ट्वीट कर इस बिल को लेकर सरकार को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा हैं कि “आज़ादी के 76 साल बाद सरकार ने माना जब तक महिलाएँ संसद और विधान सभा में नहीं होंगी, तब तक देश की प्रगति सिर्फ़ काग़ज पे होगी। महिलाओं का मुद्दा आज देश में ज्वलंत है जिसके चलते केंद्र महिला आरक्षण बिल देश में ला रहा है। सरकार को बधाई देती हूँ और आशा है अब बृजभूषण जैसों की जगह संसद में महिलायें लेंगी!”
आपको बता दें कि महिला आरक्षण बिल आज यानी मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस बिल को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पेश करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिल को सदन में पारित कराने के लिए कल 20 सितंबर को चर्चा होगी। बिल 21 सितंबर को राज्यसभा में पेश होगा।।