गौ माता की सेवा अन्य सभी सेवाओं से श्रेष्ठ है: डॉ नरेश शर्मा, अध्यक्ष, कामधेनु ट्रस्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 सितंबर 2023): 1,52,000 से अधिक निराश्रित वेदलक्षण गोवंश की सेवा में समर्पित विश्व की सबसे बड़ी गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास के संस्थापक परम श्रद्धेय गो ऋषि स्वामी श्री दत्त शरणानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में ” राष्ट्रीय पंचगव्य – आयुर्वेद चिकित्सा सेमिनार ” का आयोजन हुआ । यह आयोजन दिल्ली के पीतमपुरा स्थित श्री नरसिंह सेवा सदन में किया गया।

इस अखिल भारतीय स्तर की कार्यशाला में विश्वास स्तरीय पंचगव्य विशेषज्ञ राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रमुख एवं ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व मानव स्वास्थ्य एवं कल्याण में गौ माता के महत्व को प्रतिपादित करेंगे। इस कार्यक्रम का संयोजन कामधेनु ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर नरेश शर्मा तथा निवेदक ग्लोबल कनफेडरेशन का को बेस्ड इंडस्ट्रीज के निदेशक पुरुष श्रीवास्तव साथी गोदाम पथमेड़ा के वेद श्याम वेद श्याम सिंह राजपुरोहित ने किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.आर एन आचार्य महानिदेशक सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज भारत सरकार , डॉ मनु भाई गौड़ निदेशक सी. बी. पी. आयुर्वेद , चरक संस्थान , दिल्ली सरकार, सम्माननीय अतिथि के तौर पर डॉक्टर वल्लभ भाई कथेरिया,राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष तथा संस्थापक जीसीसीआई , डॉ अभिजीत मिश्रा पशुपालन मंत्रालय भारत सरकार में आयुक्त , श्रवण गर्ग गौ सेवा आयोग हरियाणा के अध्यक्ष, राजेंद्र अंतवाल गौ सेवा आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष , कपिल मिश्रा दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी एवं गौ भक्त डॉ. नरेश शर्मा सेमीनार के आयोजन के मुख्य उद्देश्य गोमाता की सेवा और रक्षा विषय के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने मंच के माध्यम से सरकार से पंचगव्य में एमडी एवं पीएचडी कोर्स शुरू करवाने की मांग भी की। साथ ही गाय की महिमा का बखान करते हुए उसकी मां शब्द से तुलना की । गौ माता की सेवा किसी भी अन्य सेवा से अधिक मूल्यवान बताया और गाय माता मनुष्य के समस्त जरूरतों को सिद्ध करती है । इससे पूर्व आए हुए सभी अतिथियों का पटका एवं गौ माता का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं सम्मानित किया।।

 

टेन न्यूज लाइव | पंचगव्य – आयुर्वेद चिकित्सा सेमिनार

तारीख – रविवार 17 सितम्बर 2023
समय – दोपहर 12:00 बजे से

मुख्य अतिथि: श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास के संस्थापक , परम श्रद्धेय गो ऋषि स्वामी श्री दत्त शरणानंद जी महाराज ।

निवेदक – डॉक्टर नरेश शर्मा अध्यक्ष , कामधेनु ट्रस्ट , नोएडा

स्थान : श्री नरसिंह सेवा सदन , प्रीतम पूरा , नई दिल्ली

 

#Gosewa #Goshala #ayurveda
#tirtha #Pilgrim #Tirthsthal
#Chikitsa #GCCI #cow #animalcare

 

टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल