आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र, लगाया ये आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 सितंबर 2023): आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने टीवी चैनल के डिबेट के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया पर आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस मामले में अब आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। इस बात की जानकारी आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने शुक्रवार को एक्स पर पत्र को शेयर करके दी है। आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने ट्वीट में लिखा है, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को मेरा पत्र। उम्मीद है इस पत्र का संज्ञान लेकर बीजेपी अपनी महिला विरोधी हरकतों पर लगाम लगाएगी और बदतमीज प्रवक्ताओं पर कार्यवाही करेगी।”

रीना गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है, मैं आपको सूचित करना चाहती हूँ कि 6 सितंबर 2023 को एक गंभीर मुद्दे पर चर्चा के लिए रिपब्लिक भारत TV चैनल पर आम आदमी पार्टी का पक्ष रखने के लिए मुझे आमंत्रित किया था। उस चर्चा में भाजपा का पक्ष रखने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया शामिल हुए थे। मेरा मानना है कि एक प्रवक्ता जब टीवी पर अपनी बात रखने आता है तो वह उस राजनीतिक पार्टी के संस्कार का भी प्रतिबिम्ब होता है। मैं जिस घटना को आपके समक्ष लाना चाहती हूँ वो एक गंभीर मुद्दा है। आपके राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, जो पेशे से वरिष्ठ वकील भी हैं, उनके द्वारा डिबेट के दौरान मेरे लिए इन शब्दों का प्रयोग किया “जब मैं इनको छेडूंगा”। जिस देश में महिला को दुर्गा का रूप माना जाता है और उसकी उपसना की जाती है, क्या उसके खिलाफ लाइव टीवी पर इस तरह का आपत्तिजनक व्यवहार करना उचित है? मैं आपसे इस बात का जवाब चाहती हूँ की क्या भाजपा सार्वजनिक मंच से महिलाओं पर छींटाकशी का समर्थन करती हैं?

उन्होंने कहा है कि भाजपा सिर्फ एक राष्ट्रीय पार्टी ही नही है बल्कि आज भाजपा की केंद्र में सरकार भी हैं, इस नाते भाजपा अपने आप को कैसे दर्शाती है ये और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। जब मैंने गौरव भाटिया की बात पर आपत्ति जताई तो उन्होंने कहा कि “इसमें गलत क्या है”। आप खुद सोचिए गौरव भाटिया किस तरह की सोच को देशवासियों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं कि माफ़ी माँगना तो दूर की बात उनको अपनी कही हुई बात में कुछ गलत नहीं लगा।

उन्होंने आगे कहा है कि ये पहली बार नहीं हैं जब गौरव भाटिया ने भाजपा की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया हो। आमतौर पर भी वह विपक्ष के प्रवक्ताओं के खिलाफ अश्लील और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं, जिससे टीवी चैनलों पर एक गलत पद्दती स्थापित हो रही है। हमारा देश शालीनता और संस्कारों के लिए जाना जाता है, पर यदि सत्ता पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति ऐसी अभद्र भाषा के साथ चर्चा करेंगे तो देशवासियों तक सत्ताधरी पार्टी की क्या छवि जायेगी? एक समय पर स्वर्गीय अटल विहारी वाजपयी ने विपक्ष में बैठ कर इंदिरा गाँधी को “दुर्गा” कहा था, मेरा सुझाव है कि भाजपा को अटल विहारी वाजपई के पदचिन्हों पर चलते हुए राजनीति के गिरते स्तर को बचाना चाहिए और गरिमा बनाए रखना चाहिए।

आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने आखिर में कहा है कि मैं आपसे आशा करती हूँ कि घटना की गंभीरता को समझते हुए महिलाओं के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटाएगी और अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को मर्यादित भाषा प्रयोग करने की सीख देगी।