मीडिया बना सियासी संग्राम का अखाड़ा, 14 एंकर्स के बहिष्कार पर क्या बोले भाजपा सांसद

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 सितंबर 2023): विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने अब कुछ टीवी एंकर्स को बहिष्कार करने का फैसला किया है। वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने ऐसे न्यूज एंकर्स की सूची भी जारी कर दी है, जिसमें 14 न्यूज एंकर्स शामिल है। अब इन न्यूज एंकर्स के शो और कार्यक्रम पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता नहीं जाएंगे। वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने निशाना साधा हैं।

बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि “घमंडिया गठबंधन से उनके देशविरोधी, सनातन विरोधी एजेंडे पर सवाल करोगे तो निडर और निष्पक्ष पत्रकारों का इंडिया गठबंधन बहिष्कार करेगा। ये वही लोग हैं जिन्होंने इमरजेंसी में प्रेस तक पर बैन लगा दिया था। ये हमेशा से अभिव्यक्ति की आजादी, देश और सनातन के खिलाफ रहे हैं।”

इंडिया गठबंधन ने कुल 14 एंकरों के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, जिसमें अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्नब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा का नाम शामिल हैं।