लोकनायक अस्पताल में MRI के लिए मरीज को दी गई दिसंबर 2026 की डेट, बीजेपी प्रवक्ता ने बोला हमला

Harish Khurana

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 सितंबर 2023): दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने ‘स्वास्थ्य मॉडल’ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को एक्स पर लोकनायक अस्पताल के एक मरीज के MRI अप्वाइंटमेंट की पर्ची को शेयर हुए कहा कि केजरीवाल के हॉस्पिटल की सच्चाई यह है कि एक ग़रीब आदमी को अपने इलाज के लिए MRI करवाने के लिए 9 नवंबर 2026 की डेट दी जाती है।

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने एमआरआइ के लिए मरीज को वर्ष 2026 के डेट देने को शर्मनाक बताया है और कहा कि इससे दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य मॉडल की पोल खुलती है। साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से सवाल करते हुए कहा कि इस पर कुछ बोलेंगे।

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्वीट में लिखा है, “@ArvindKejriwal के स्वास्थ्य मॉडल की पोल खोल। दूसरे राज्यो में जा कर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल की तारीफ़ करते नहीं थकने वाले केजरीवाल के हॉस्पिटल की सच्चाई यह है की एक ग़रीब आदमी को अपने इलाज के लिए MRI करवाने के लिए 9/11/2026 की डेट दी जाती है। अगर ज़िंदा रहे तो 2026 में आना हम तुम्हारा इलाज कर देगें। ग़ज़ब तो है ही शर्मनाक भी @CMODelhi साहब और स्वास्थ्य मंत्री @Saurabh_MLAgk । कुछ बोलेंगे इस पर?”