टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (14/09/2023): आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है देश की जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त हो चुकी है। केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई से राहत दिलाने के लिए जनता के हित में कोई भी फैसला नहीं लिए गए हैं। आज देश में लोगों को आधार कार्ड नहीं बल्कि उधर कार्ड की आवश्यकता पड़ गई है।
राघव चड्ढा ने कहा कि ‘सखी सैंया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाये जात है’ ये गाना आज देश की आधी से ज्यादा आबादी के कानों में गूंज रही है। मोदी सरकार में महंगाई जानलेवा है। दवाई से लेकर पढ़ाई तक सब महंगा हो गया है।अंग्रेजों ने जिन चीज़ों पर कभी टैक्स नहीं लगाया, उन आटा, दाल, चावल, दूध, दही पर मोदी सरकार ने Tax लगा दिया है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में महंगाई दर सबसे कम है। इसका हवाला देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि पूरे देश में किसी राज्य में महंगाई से कहीं राहत है तो वो है दिल्ली राष्ट्रीय स्तर पर औसत महंगाई 6.83% है, तो दिल्ली में 3%, आधे से भी कम। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ढाल बनकर Modi सरकार के बाण रोके हैं।
महंगाई का डाटा पेश करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि जब 2014 में Modi सरकार बनी थी Petrol ₹55/लीटर था। आज ₹100/लीटर है, Diesel ₹45/लीटर था आज ₹90/लीटर है, दूध ₹35/लीटर था आज ₹60/लीटर है। गैस सिलेंडर ₹400 का था आज ₹1100 का है। केंद्र सरकार ने महंगाई को डबल,ट्रिपल करने का काम किया, जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल महंगाई राहत मॉडल है। पूरे देश में महंगाई दर 6.8% है जबकि दिल्ली में महंगाई दर बहुत कम है। दिल्ली में 200 यूनिट मुफ़्त बिजली, मुफ़्त इलाज, मुफ़्त पानी, महिलाओं को मुफ़्त बस सफर है। जिससे एक परिवार को हर महीने ₹15000 तक की बचत हो जाती है।।