G20 शिखर सम्मेलन संपन्न, AAP के मंत्री ने मोदी सरकार पर लगाया फंड न देने का आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (12/09/2023): दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद आम आदमी ने पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से दिल्ली सरकार ने जी-20 के लिए दिल्ली के सौंदर्यीकरण के लिए फंड की डिमांड की थी लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने फंड देने से इनकार कर दिया।

दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि हम सभी दिल्लीवासियों और सभी एजेंसियों को बधाई देना चाहते है, जिनकी मेहनत से दिल्ली में जी-20 का सफल आयोजन हो सका। चाहे वो दिल्ली सरकार, एमसीडी, एनडीएमसी या दिल्ली पुलिस हो, सभी की मेहनत से जी-20 सफल हो सका।

उन्होंने कहा कि जी-20 के दौरान अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए दिल्ली दुल्हन की तरह सजी हुई थी। दिल्ली के लोगों ने अनुशासन के साथ अपने मेहमानों का स्वागत किया। इस दौरान बहुत सी सड़कें बनीं, सड़कों की रीडिज़ाइन की गई, बहुत बड़े स्तर पर हॉर्टिकल्चर का काम किया गया और शानदार लाइट्स व फव्वारें लगाए गए। जी-20 के डेलीगेट्स जहां भी जा रहे थे, उस पूरे हिस्से का सौंदर्यीकरण किया गया और बेहतर ढंग से साफ-सफाई और रखरखाव भी किया गया।

आतिशी ने कहा कि हम दिल्ली सरकार, एमसीडी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से सभी दिल्ली वालों से यह वादा करते हैं कि जिस प्रकार जी-20 आयोजन स्थल वाले इलाकों में सौंदर्यीकरण का काम किया गया, ठीक उसी तरह से पूरी दिल्ली में सौंदर्यीकरण का काम होगा। दिल्ली में 1400 किमी पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं। सभी सड़कों का सौंदर्यीकरण, अच्छी लाइट्स लगाने और हॉर्टिकल्चर के साथ ग्रीनरी बढ़ाने का काम किया जाएगा।

शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार की ओर से सभी दिल्लीवालों को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि दिल्ली वालों के अनुशासन, सहयोग और उनके टैक्स के पैसों की वजह से दिल्ली को खुबसूरत बनाने का काम हो पाया। इस दौरान रोड के सौंदर्यीकरण का काम हो, स्मारकों को साफ-सुथरा करने का काम हो, पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने का काम समेत जो भी काम हुए और इनमें में जितना पैसा लगा है, वो दो करोड़ दिल्लीवालों के टैक्स का पैसा है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि G20 की तैयारियों के लिए केंद्र सरकार को 900 करोड़ का एस्टीमेट भेजा गया था लेकिन केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं मिला।।