G20 के सफल आयोजन पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली वासियों को दी बधाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 सितंबर 2023): भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को जी20 शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए दिल्ली वासियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शिखर सम्मेलन के लिए सौंदर्यीकरण दिल्लीवासियों के टैक्सपेयर्स के पैसा से हुआ है। केंद्र सरकार ने इसके लिए एक पैसा भी नहीं दिया‌।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “पिछले 19 सालों से जी-20 की शिखर सम्मेलन किसी एक देश में होती है। हमसे पहले इंडोनेशिया और भी कई देश में हुई है। इस तरह शिखर सम्मेलन घुमती हैं और हर साल किसी एक देश को इसकी मेजबानी मिलती है। 18-19 साल बाद हमारा मौका आया। उसके बाद फिर करीब 18-19 साल बाद हमारा मौका आएगा।”

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “बहुत अच्छी बात है कि जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए पूरे देश के लोगों ने साथ दिया और मैं दिल्ली वालों को विशेष मुबारकबाद दूंगा। दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने जी20 शिखर सम्मेलन में अपना योगदान दिया है। उन लोगों ने अनुशासन का पालन किया ताकि विदेशी मेहमानों को कोई दिक्कत ना हो। साथ ही दिल्लीवासियों को दो हफ्तों से ट्रैफिक की काफी समस्या झेलनी पड़ी।”

उन्होंने आगे कहा कि “उससे भी बड़ा योगदान दिल्लीवासियों का यह है कि दिल्लीवासियों के टैक्सपेयर्स का पैसा दिल्ली सरकार ने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए इस्तेमाल किया है। दिल्ली में शिखर सम्मेलन के लिए जो भी काम हुआ है, चाहे वो एमसीडी, पीडब्ल्यूडी विभाग या अन्य विभागों ने किया है, वो सारा काम दिल्लीवासियों के टैक्सपेयर्स के पैसा से हुआ है। केंद्र सरकार ने इसके लिए एक भी पैसा नहीं दिया।”