टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 सितंबर 2023): सऊदी अरब साम्राज्य के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज अल सऊद आज यानी सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात की। इससे पहले भारत और सऊदी अरब के बीच भारत-सऊदी निवेश समझौते के तहत कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए।
सऊदी अरब साम्राज्य के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं यहां भारत आकर बहुत खुश हूं। मैं जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं। बहुत सारी घोषणाएं की गई हैं जिनसे जी 20 देशों और दुनिया को लाभ होगा। हम दोनों देश एक महान भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।”
आपको बता दें कि सऊदी अरब साम्राज्य के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद तीन दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं। 9 और 10 सितंबर को उन्होंने भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत की। आज उनकी यात्रा का तीसरा दिन है।