टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (10 सितंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत 9 सितंबर से हो चुकी है। वहीं आज जी20 शिखर सम्मेलन का दूसरा और आखिरी दिन है। जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन जी20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि हमने ग्लोबल साउथ के उद्देश्यों को हासिल कर लिया है।
G 20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि “एक साधारण बहुपक्षीय प्रक्रिया में आपको सम्मेलन के आखिरी दिन तक एक आम सहमति दस्तावेज़ के लिए इंतजार करना पड़ता है। भू-राजनीति पर अलग-अलग विचारों के आज के दिन में, यह तथ्य कि हम अपने अध्यक्षता के पहले ही दिन अपने प्रत्येक G20 साझेदारों के समर्थन से आम सहमति दस्तावेज़ के साथ आए हैं, मुझे लगता है कि यह एक जबरदस्त सकारात्मक खबर है।”
उन्होंने आगे कहा कि “हमने ग्लोबल साउथ के उद्देश्यों को हासिल कर लिया है। हमने ग्लोबल साउथ की आवश्यकताओं और चिंताओं को संबोधित किया है। हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी अध्यक्षता में G20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ के आगमन की घोषणा की।”