भारत जैसी अध्यक्षता पहले कभी नहीं हुई, भारत ने G-20 को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है: फिलिप एकरमैन, राजदूत जर्मनी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 सितंबर 2023): देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए विश्व नेताओं का दिल्ली आगमन शुरू हो गया है। जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा कि भारत ने G-20 को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है।

जर्मन राजदूत फ़िलिप एकरमैन ने कहा कि “यह एक बेहद सफल और बेहद प्रभावशाली शिखर सम्मेलन है। भारत जैसी अध्यक्षता (G 20 की) पहले कभी नहीं हुई। मुझे लगता है कि इसने G 20 को अगले स्तर पर पहुंचा दिया है। पूरे भारत में 500 बैठकें हुईं। मेरा सम्मान और प्रशंसा भारतीय प्रोटोकॉल, भारतीय शेरपा, टीम, अमिताभ कांत और भारत सरकार के प्रति है।”

उन्होंने आगे कहा कि “मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया है। उन्होंने बहुत कठिन समय में यह काम किया है। यह शायद राजनीतिक रूप से सबसे कठिन G 20 सम्मेलन हो रहा है। हम देखेंगे कि सप्ताहांत में क्या होता है। हमें आशा है और पूरा विश्वास है कि भारतीय पक्ष एक ऐसा बयान देगा जिस पर कम से कम अधिकांश G 20 देशों की सहमति होगी।”

बता दें कि भारत 9-10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में नवनिर्मित भारत मंडपम में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और शीर्ष अधिकारी और आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग ले रहे हैं।।