टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (07 सितंबर 2023): दिल्ली पुलिस ने 9-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यातायात प्रतिबंधों के बीच मोबाइल पुलिस स्टेशन लॉन्च किया है। यह व्यवस्था उन लोगों की मदद करेगी जो शिकायत दर्ज करना चाहते हैं या एफआईआर दर्ज करना चाहते हैं।
मोबाइल पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर मोहित कुमार ने कहा कि “अभी हमारे पास 5+1 स्टाफ है। मुझे मिलाकर पांच स्टाफ है और एक महिला स्टाफ भी है। किसी भी आकस्मिक स्थिति के मामले में हम यहां शिकायत दर्ज कर सकते हैं। अगर सीनियर ऑफिसर को लगता है हमें मीटिंग करने की जरूरत है तो वो यहां पर मीटिंग कर सकते हैं।”
आपको बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।।