‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के विवाद पर प्रोड्यूसर का बयान

सोनी सब टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक सीन को लेकर मचे बवाल पर अब उसके प्रोड्यूसर का बयान आया है. शो के प्रोड्यूसर और क्रिएटर असित कुमार मोदी का कहना है उनके शो का मकसद बस लोगों को हंसाना है न कि किसी तरह का कोई विवाद पैदा करना या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना.

असित कुमार ने कहा, हमारे शो में सभी धर्मों के लोग एक साथ एक ही सोसायटी में रहते हैं. सभी लोग मिलजुल कर एक दूसरे के त्योहार मनाते हैं. ऐसे में हम किसी को दुख पहुंचाने का सोच भी नहीं सकते.

असित मोदी ने कहा, ” रोशन सिंह सोढी को हमने गुरु गोविंद सिंह जी के खालसा रूप में दिखाया था. इसका प्रमाण उनके संवाद और उनका प्रदर्शन है. हम इस बात का सम्मान करते हैं, गुरु गोविंद सिंह जी का रूप कोई भी इंसान नहीं ले सकता है.

आपको बता दें यह विवाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 8 सितंबर को प्रसारित 2287वें एपिसोड को लेकर हुआ था. इस एपिसोड को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि शो में इस तरह की हरकत करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई हैं.