G-20 शिखर सम्मेलन: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर की तैयारियों का किया निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 सितंबर 2023): देश की राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होना है। जी20 शिखर सम्मेलन से पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को ITPO कॉम्प्लेक्स में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर की तैयारियों का निरीक्षण किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “भारत के लिए यह गौरवशाली पल है, जब हम G20 की अध्यक्षता कर रहे हैं और एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य, वसुधैव कुटुम्बकम् के सोच को लेकर इसका आयोजन कर रहे हैं। 60 शहरों में 200 से अधिक बैठकों में हजारों अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।”

उन्होंने आगे कहा कि “दिल्ली में 78 स्थानों पर UHD और 4K कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं। हमने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर बनाने का प्रयास किया है। यमुना, गंगा, गोदावरी और सभी नदियों पर इनके नाम रखे गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए हमने 50 से 300 सीटर वाला एक हॉल बनाया है।”

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी में 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है।।