दिल्ली में ऑनलाइन डिलीवरी पर भी लगेगी रोक, जान लें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (04 सितंबर 2023)

देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है। इसे लेकर कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं अब फैसला लिया गया है कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में ऑनलाइन फूड डिलीवरी की अनुमति नहीं रहेगी। इस दौरान दिल्लीवासी किसी भी तरह के ऑनलाइन फूड ऑर्डर नहीं कर सकते हैं।

वहीं इस मामले में विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव ने कहा कि किसी भी तरह की ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति नहीं दी जाएगी। चाहे वो फूड हो या अन्य सामानों की डिलीवरी, इस पर रोक रहेगी। साथ ही उन्होंने दिल्ली में लॉकडाउन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि प्रिय दिल्लीवासियों, बिल्कुल भी घबराएं नहीं। कोई लॉकडाउन नहीं है। बस दिल्ली पुलिस के हेल्प डेस्क पर उपलब्ध ट्रैफिक जानकारी से खुद को अपडेट रखें।

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी में 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है।