G-20 की बैठक को लेकर दिल्ली मेट्रो के परिचालन में हुआ बड़ा बदलाव, केवल एक स्टेशन रहेंगे बंद

टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (04 सितंबर 2023)

दिल्ली पुलिस ने अपना 2 सितंबर का आदेश वापस ले लिया है, जिसमें कहा गया था कि वीवीआईपी मार्ग/समिट स्थल की ओर खुलने वाले कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस के अनुसार सुप्रीम कोर्ट स्टेशन (जहां सेवाएं प्रभावित होंगी) को छोड़कर सभी स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 2 सितंबर को आदेश जारी कर कहा था कि “9 से 10 सितंबर तक दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अचूक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए, दिल्ली पुलिस मेट्रो इकाई ने 8 से 10 सितम्बर तक मुख्य सुरक्षा आयुक्त से VVIP रूट/सम्मेलन स्थल की ओर खुलने वाले कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने के लिए कहा है।”