टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (04 सितंबर 2023)
देश की राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होना है। इसे लेकर राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान किसी भी तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए भी खास बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं G20 की तैयारियों पर दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग की प्रतिक्रिया सामने आई है।
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने भी व्यापक तैयारी की है। करीब 35 फायर टेंडर और 500 कर्मियों को तैनात किया है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी भी घटना के मामले में तत्काल प्रतिक्रिया हो।”
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने आगे बताया कि “हालांकि होटलों के पास अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र हैं, फिर भी दिल्ली में होटलों के आसपास (जहां मेहमान ठहरेंगे) अग्निशमन विभाग के कर्मियों को तैनात किया गया है।”