दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया डायवर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 सितंबर 2023): देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है। इसके लिए एक तरफ जहां राजधानी दिल्ली को सजाया गया है। तो वहीं, दूसरी ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं अब सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने दिल्ली आने वाले कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, “नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी जाएंगी और 36 ट्रेन सेवाएं शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी।”

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी में 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है।।