‘कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना’, दिल्ली सरकार की मंत्री ने बातों- बातों में सबकुछ कह दिया

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 सितंबर 2023): देश की राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है। इसे लेकर दिल्ली में खास तैयारियां की गई है। G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने कहा कि “जी20 प्रतिनिधि कुछ ऐसे क्षेत्रों में भी जाएंगे जो पीडब्ल्यूडी की निगरानी में आते हैं। पिछले डेढ़ साल में दिल्ली सरकार ने पीडब्ल्यूडी की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाया है और हम G20 प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि “पिछले एक साल में हमने मध्य दिल्ली क्षेत्र में कुछ सड़कों को फिर से डिज़ाइन किया है। राजघाट एक ऐसी जगह है जहां G20 के प्रतिनिधि जा रहे होंगे और अगर आपने देखा हो तो वहां की सड़कों का सौंदर्यीकरण किया गया है।”

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने G20 की तैयारियों पर दिल्ली बाढ़ के प्रभाव के बारे में कहा कि “मुझे नहीं लगता कि यह आरोप-प्रत्यारोप का सही समय है, यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि जी20 शिखर सम्मेलन यहां आयोजित किया जा रहा है, और मुझे लगता है कि इस समय सभी को मिलकर काम करना चाहिए।”