टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (02 सितंबर 2023): दिल्लीवासियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। डीएमआरसी द्वारा केशोपुर मेट्रो स्टेशन पर 1500 मिमी व्यास वाले साउथ दिल्ली मेन के इंटरकनेक्शन कार्य के कारण दिल्ली के कई इलाकों में 4 और 5 सितंबर को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने शुक्रवार को एक्स पर दी है। दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, “डीएमआरसी द्वारा केशोपुर मेट्रो स्टेशन पर 1500 मिमी व्यास वाले साउथ दिल्ली मेन के इंटरकनेक्शन कार्य के कारण दिल्ली के कई कॉलोनियों और क्षेत्रों में 4 सितंबर की शाम और 5 सितंबर की सुबह कम दबाव पर पानी की आपूर्ति उपलब्ध होगी या नहीं होगी।”
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, बुडेला, डी ब्लॉक जनकपुरी, सागरपुर और आसपास का क्षेत्र दिल्ली कैंट (एमईएस) एनडीएमसी क्षेत्र, आर.के. पुरम, मोती बाग नानकपुरा, कटवारिया सराय, बेर सराय, वसंत विहार, वसंत एन्क्लेव, शांति निकेतन वेस्टएंड कॉलोनी, ग्रीन पार्क सफदरजंग एन्क्लेव, एसडीए, हौज खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोठ, महरौली का हिस्सा, आईआईटी, जेएनयू, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क जलाशय के आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर कर रख लें। साथ ही कहा है कि पानी की टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने सेंट्रल कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 011- 223527679, 23538495, 23634469 जारी किया है। आप इस पर कॉल करके टैंकर मंगवा सकते हैं।।