टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (02 सितंबर 2023): दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (DIMTS) के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिल्ली के विभिन्न डिपो के इलेक्ट्रिफ़िकेशन और मोहल्ला बसों के लिए डिपो निर्माण हेतु स्थान को चिन्हित करने के कार्य के प्रगति की समीक्षा की। इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करके दी है।
परिवार मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार सार्वजनिक ई-बसों की संख्या में लगातार वृद्धि कर रही है ताकि दिल्लीवासी सभी सुविधाओं से सुसज्जित इन प्रदूषणरहित वातानुकूलित आरामदेह इलेक्ट्रिक बसों में सुगमतापूर्वक यात्रा कर सकें।
परिवार मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया, इन बसों के रखरखाव और चार्जिंग के लिए दिल्ली सरकार युद्धस्तर पर विभिन्न डिपो का विद्युतीकरण कर रही है।।