टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (01 सितंबर 2023): दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्टीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को सीआएसएफ (CISF) कर्मियों ने एक यात्री के पास से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा (अमेरिकी डॉलर) बरामद किया है। बरामद की गई विदेशी मुद्रा की कीमत 2.52 करोड़ रुपये है। सीआएसएफ (CISF) कर्मियों ने यात्री को पकड़कर सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया है। सीमा शुल्क अधिकारी यात्री से आगे की पूछताछ कर रही है।
इस मामले में जानकारी देते हुए सीआईएसएफ ने शुक्रवार को बताया, सीआईएसएफ कर्मियों ने आज आईजीआई हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा (अमेरिकी डॉलर) बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 2.52 करोड़ रुपये है। बाद में यात्री की पहचान मिर्जालोल जुराएव (उज्बेक नागरिक) के रूप में हुई, जिसे दिल्ली से दुबई की यात्रा करनी थी।”
सीआईएसएफ ने आगे कहा कि “पूछताछ करने पर मिर्जालोल जुराएव इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। मामले में आगे की कार्रवाई के लिए यात्री को बरामद अमेरिकी डॉलर के साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।”