टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (01 सितंबर 2023): मुंबई में विपक्षी इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक खत्म हो गई है। इंडिया गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का प्रस्ताव पारित किया है। इस संबंध में इंडिया ब्लॉक द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया है। इंडिया ब्लॉक द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा है, “हम, INDIA गठबंधन की पार्टियां, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द संपन्न की जाएगी।”
आगे कहा है कि “हम भारतीय दल, सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने का संकल्प लेते हैं। हम भारतीय दल, विभिन्न भाषाओं में जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम के साथ अपनी संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियानों का समन्वय करने का संकल्प लेते हैं।”
साथ ही इंडिया गठबंधन ने ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ स्लोगन भी दिया है।