टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 अगस्त 2023): राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उनका लेक्चर रद्द कर दिया है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग किया है कि सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन (CPDHE) की जांच की जाएं।
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि “मैं उस यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर हूं और प्रति हफ्ते क्लास लेता हूं। मुझे 18 अगस्त को एक पत्र मिला कि 4 सितम्बर को लेक्चर है। और आज सुबह एक पत्र आया कि आपका लेक्चर रद्द कर दिया गया है। कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है सिर्फ मेरा लेक्चर रद्द हुआ है।”
राजद नेता मनोज झा ने सवाल करते हुए कहा कि “मेरी बातें संसद में हो सकती है, अपनी क्लास रूम में हो सकती है। मेरी बातों से बीजेपी के सांसदों और उनके नेताओं को भी कोई गुरेज नहीं है। लेकिन मेरे यूनिवर्सिटी को क्या हो रहा है।”
राजद नेता मनोज झा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि “मैं सरकार से मांग करता हूं कि सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन (CPDHE) के इस कदम की जांच की जाए। मैं बहुत आहत हूं।”