रक्षाबंधन पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 अगस्त 2023): देशभर में आज (30 अगस्त) रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके लंबे उम्र, समृद्ध और सुखी जीवन की कामना करती हैं। तो वहीं भाई बदले में अपनी बहनों की जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रक्षाबंधन के त्योहार पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, “बहन की ममता और भाई का प्यार- ये रिश्ता अटूट स्नेह और विश्वास का है। पावन पर्व रक्षाबंधन की आपको एवं आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएँ। ईश्वर आप सबके परिवार में ख़ूब सारी ख़ुशियाँ और उन्नति दें।”

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “भाई-बहन के अटूट प्यार और स्नेह के प्रतीक रक्षाबन्धन के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह त्यौहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए।”