रक्षाबंधन पर पीएम मोदी ने देश वासियों को दी बधाई, क्या कहा?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 अगस्त 2023): देशभर में आज (30 अगस्त) को रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली में स्कूल की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी। वहीं इससे पहले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट में लिखा है, “मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।”

इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके लंबे, समृद्ध और सुखी जीवन की कामना करती हैं। तो वहीं भाई बदले में अपनी बहनों की जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है।।