महंगाई से परेशान जनता को केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत, घरेलू गैस सिलेंडर में भारी कटौती

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 अगस्त 2023): केंद्र सरकार ने मंहगाई से परेशान जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 200 रुपये तक की कटौती की है। सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है। हालांकि, ये सब्सिडी केवल उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को ही मिलेगी। बाकी अन्य रसोई गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें एलपीजी सिलेंडरों की कीमत कम करने पर फैसला लिया गया है। सरकार के अनुसार, उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत 200 रूपये कम होंगी।

आपको बता दें केंद्र सरकार ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि सब्सिडी केवल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही दी जाएगी। बाकी अन्य रसोई गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत सरकार पहले से ही 200 रूपये की सब्सिडी दे रही थी। अब इसमें 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी और दी जाएगी।।