G-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और मेयर शैली ओबेरॉय ने कई इलाकों का किया दौरा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 अगस्त 2023): देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है। इसे लेकर राजधानी दिल्ली में खास तैयारियां की जा रही है। इसी के मद्देनजर दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों का दौरा कर जमीनी हालात का जायजा लिया।

दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने इस संबंध में एक्स पर तस्वीरें शेयर कर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि “दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ G20 समिट की तैयारियों के कामों से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। पुरानी दिल्ली के टाउन हॉल और मिर्ज़ा गालिब हवेली आदि इलाकों का दौरा कर जमीनी हालात का जायजा लिया। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप की निगम सरकार तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ेगी।”

तो वहीं दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि “G20 के लिए दिल्ली और दिल्लीवाले हैं तैयार। दिल्ली वालों की मेहमाननवाज़ी सारी दुनिया में जानी जाती है। आज चाँदनी चौक, ग़ालिब की हवेली, टाउन हॉल का निरीक्षण किया।”