दिल्ली में G-20 की बैठक को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा कारकेड रिहर्सल का आयोजन, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 अगस्त 2023): दिल्ली में होने वाले G-20 समिट की तैयारी जारी है। ऐसे में दिल्ली पुलिस आज (रविवार) को एक ‘कारकेड रिहर्सल’ का आयोजन कर रही है। इस प्रैक्टिस में विभिन्न बिंदुओं से प्रगति मैदान तक जाने वाले वाहनों का एक काफिला शामिल होगा। ऐसे में दिल्ली में आज ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिया कि, रिहर्सल को सुविधाजनक बनाने के लिए, सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कई स्थानों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान प्रभावी रहेगा।

G20 India

दरअसल, बैठक में आने वाले मेहमानों के लिए होटल से लेकर बैठक की जगह तक पहुंचने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास रोडमैप तैयार किया है। इसी को चेक करने के लिए आज पुलिस के जवान कारकेड रिहर्सल कर रहे हैं। लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें उन मार्गों का उल्लेख किया गया है, जहां ये रिहर्सल किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस के अनुसार सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, बाराखंभा सहित कई सड़कों पर ट्रैफिक नियम लागू किए जाएंगे। इसके साथ ही जनपथ-कर्तव्य पथ, विवेकानंद मार्ग, लोधी रोड फ्लाईओवर के नीचे, शांति वन चौक, जोसेफ टीटो मार्ग-सिरी फोर्ट रोड, प्रेस एन्क्लेव रोड-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड और सलीम गढ़ बाईपास पर कुछ देर के लिए आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।।