चंद्रमा के जिस हिस्से पर उतरा चंद्रयान -3, पीएम मोदी ने उस हिस्से को दिया नया नाम

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 अगस्त 2023): ग्रीस की यात्रा से लौटने के बाद पीएम मोदी 26 अगस्त की सुबह सीधे बेंगलुरु पहुंच गए। यहां उन्होंने ISRO के वैज्ञानिकों से मुलाकात की। पीएम मोदी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे ISRO के कमांड सेंटर पहुंच गए। यहां पीएम ने वैज्ञानिकों को संबोधित किया और घोषणा किया कि चंद्रमा के उस हिस्से को जहां चंद्रयान -3 का लैंडर उतरा उस जगह को ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा।

बता दें कि 22 अगस्त को जब चंद्रयान -3 चांद के दक्षिणी हिस्से पर पहुंचा उस समय पीएम साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स समिट में हिस्सा ले रहे थे। इसके बाद पीएम ग्रीस के दौरे पर गए थे। पीएम ने वैज्ञानिकों से कहा

” ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा। ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती। दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो सफलता मिलकर ही रहती है।”