तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई, एक बच्चे की मौत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 अगस्त 2023): गाजियाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर दिल्ली की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी और वहीं पर बैठे एक बच्चे को भी कार से टक्कर लग गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। कार से बिजली के खंभे को लगी टक्कर के बाद कार सवार युवक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। उसी वक्त टिंकू नाम का एक 15 साल का बच्चा पास में ही मौजूद था, जिसको कार से टक्कर लगी और वह बुरी तरीके से घायल हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया, इसके साथ- साथ बिजली का पोल टूट कर गिरने से राम उजागर नाम का एक व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ गया और घायल हो गया। कार चालक अशरफ अली, जो मुरादाबाद का रहने वाला है, वह भी इस दुर्घटना में घायल हो गया।

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कार बहुत ही ज्यादा स्पीड में थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है और कार चालक समेत दो लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।।