टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (25 अगस्त 2023): राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद 8 अगस्त को लोकसभा की हाउसिंग सोसायटी ने उन्हें उनका 12 तुगलक लेन स्थित पुराना बंगला अलॉट कर दिया है। लेकिन अब राहुल गांधी ने अपना पुराना बंगला लेने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने इसके लिए लोकसभा हाउसिंग सोसायटी को पत्र लिखा है।
आपको बता दें गुजरात की सूरत कोर्ट ने 24 मार्च को मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द कर दिया था। इसके बाद उनका बंगला भी वापस ले लिया गया था।
राहुल गांधी को यह बंगला तब मिला था, जब वह 2004 में पहली बार अमेठी से सांसद चुनकर आए थे। वह बतौर सांसद बीते 19 साल से इसी बंगले में रह रहे थे। राहुल गांधी बंगला खाली करने के बाद से अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके सरकारी आवास में रह रहे हैं।।