टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 अगस्त 2023): देश की राजधानी दिल्ली में सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इसे लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने G20 शिखर सम्मेलन से पहले बारिश की तैयारियों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई स्थानों का दौरा किया है।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दौरे से संबंधित तस्वीरें एक्स पर शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “जैसे ही हम एक स्थान से दूसरे स्थान तक चलते हैं, सड़कों पर असमान फुटपाथ, खुले मैनहोल, खुली नालियाँ, पानी से भरी खाइयाँ और जीर्ण-शीर्ण कुएँ आम दिखाई देते हैं। इन्हें भी वास्तविक समय के आधार पर ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।”
आपको बता दें कि प्रगति मैदान में हाल ही में एक समीक्षा बैठक के दौरान उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शहर में भारी बारिश की स्थिति में आईटीपीओ, राजघाट, प्रतिनिधियों के लिए नामित होटलों और अन्य रणनीतिक स्थानों के आसपास भारी जलभराव से निपटने के लिए एक आकस्मिक योजना बनाने का निर्देश दिया था।।