दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 अगस्त 2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन तारीखों पर एमसीडी कार्यालयों सहित सभी स्कूल, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इस दौरान सभी निजी कार्यालय और संस्थान भी बंद रहेंगे।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थान भी बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले में दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे, जिन्हें प्रशासन ने पहले ही चिह्नित कर लिया है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्य सचिव से नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और ‘नियंत्रित क्षेत्रों’ में वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश देने का अनुरोध किया था।।