दिल्ली सरकार ने वन्यजीवों से संबंधित शिकायत के लिए ‘पोर्टल फ़ॉर ग्रीन हेल्पलाइन’ किया लांच

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 अगस्त 2023): उत्तर पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के रोहिणी के सेक्टर 16 में आज यानी रविवार को ‘वन महोत्सव’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार द्वारा ‘पोर्टल फ़ॉर ग्रीन हेल्पलाइन’ लांच किया है।

इस संबंध में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “उत्तर पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के रोहिणी , सेक्टर 16 में ‘वन महोत्सव’ का आयोजन किया गया। वन महोत्सव के दौरान केजरीवाल सरकार द्वारा ‘पोर्टल फ़ॉर ग्रीन हेल्पलाइन’ लांच किया गया। इससे दिल्ली के पेड़ , वन एवं वन्यजीवों को नुक़सान पहुँचाने वाले गतिविधियों की जानकारी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।”

साथ ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक्स पर एक लिंक ghl.eforest.delhi.gov.in भी शेयर किया है। इस पर कुल पंजीकृत शिकायतों, कुल शिकायतों पर ध्यान दिया गया, और निपटाई की गई कुल शिकायतें की जानकारी मिलेगी।