टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 अगस्त 2023): दिल्ली सेवा विधेयक (कानून) पर आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में नए मॉडल का प्रयोग किया गया है कि मुख्यमंत्री के ऊपर 2 अधिकारी निर्णयकर्ता होंगे। ऐसा दुनिया के किसी भी देश के मॉडल में नहीं मिलता। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”
आप मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि “यह सिर्फ दिल्ली के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि इस देश के अंदर जो लोकतंत्र स्थापित हुआ, उसके लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी। ये आसानी से नहीं मिली।”
आप मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के अंदर जाकर भाषण देना है तो मदर ऑफ डेमोक्रेसी की बात करते हैं और ये जो कानून पास हुआ है ये मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। दिल्ली इसे कभी माफ नहीं करेगी।”