टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 अगस्त 2023): दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायक साफ कह रहे हैं कि उनका मणिपुर से कुछ लेना देना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साफ संदेश है कि उनका मणिपुर से कुछ लेना देना नहीं है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “बीजेपी के विधायक बाहर जाकर मीडिया में बाइट दे रहे हैं कि उनका मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है। ये सिर्फ़ बीजेपी विधायकों की सोच नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऐसा ही सोचते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुप रहे जब मणिपुर में 150 लोगों की हत्याएं की गई, 60,000 लोग बेघर हो गए और 6500 FIR की गईं।”
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “मणिपुर की बेटियों को निर्वस्त्र करके घुमाया गया, तब भी प्रधानमंत्री मोदी चुप रहे। मणिपुर के मुख्यमंत्री कहते हैं कि ये अकेला मामला थोड़ी है, यहां तो बहुत से ऐसे मामले हैं। प्रधानमंत्री पिता समान होता है और अगर पिता के सामने बेटियों के साथ ऐसा हो और पिता मुँह मोड़ ले। तब देश की बेटियां कहाँ जाएंगी?”
दिल्ली सीएम ने कहा कि “एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी जो मोदी जी का अंधभक्त होता था, रोकर कह रहा था कि मुझे नहीं पता था मोदी जी आप मणिपुर को ऐसे धोखा दोगे। बीजेपी वाले कहते हैं मोदी जी पहले पीएम हैं जो नॉर्थ ईस्ट 50 बार गए। ये तो वैसा रिश्तेदार हुआ जो खुशी में तो रोज़ आए, और दुःख के समय मुंह मोड़ ले।”