टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 अगस्त 2023): दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र का आज दूसरा और आखिरी दिन है। वहीं आज यानी गुरुवार को सदन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। तो वहीं बीजेपी मुख्यमंत्री आवास पर खर्च किए गए करोड़ों रुपए, पीडब्ल्यूडी घोटाला, क्लासरूम घोटाला, बाढ़ और अन्य मुद्दों पर सदन में चर्चा चाहती है। ऐसे में आज भी सदन में हंगामा होने की आसार हैं।
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र पर बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि “हमें चर्चा में भाग लेने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें (आप सरकार) दिल्ली के मुद्दों पर बात करनी चाहिए। बाढ़ के दौरान अराजकता हुई थी, क्या सरकार इस पर जवाबदेह नहीं है?”
उन्होंने आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “मणिपुर जहां पर शांति है वहां की शांति भंग करने के लिए मुख्यमंत्री राजनीतिक भाषण बाजी करना चाहते हैं।”
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सदन को संबोधित करेंगे और दिल्ली सेवा बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध सकते है।