बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल पर बोला हमला- ‘चर्चा से क्यों भाग रहे हैं, जवाब देना होगा’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 अगस्त 2023): दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो गया है। इस सत्र के दौरान काफी हंगामा होने के आसार हैं। जहां सत्ता पक्ष दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकारों को लेकर आवाज उठाने की तैयारी में है, तो वहीं विपक्ष पक्ष दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मसलों पर दिल्ली सरकार को घेरने की तैयारी में है। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्पीकर से विधानसभा सत्र को 2 दिन की जगह 10 दिन का करने की मांग की है।

दिल्ली विधानसभा सत्र पर बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “मैंने स्पीकर से आग्रह किया कि उन्हें 10 दिन का सत्र बुलाना चाहिए। हमारे सभी विधायकों ने 12 नोटिस दिए हैं, हम चर्चा चाहते हैं। सीएम ने सभी नियमों का उल्लंघन करके अपने लिए ‘शीश महल’ बनाया, दिल्ली जल बोर्ड में घोटाला हुआ, डीटीसी पूरी तरह खत्म हो गई, पीडब्ल्यूडी घोटाला, क्लासरूम घोटाला, हवाला घोटाला और नई शराब नीति में भी घोटाला हुआ। अरविंद केजरीवाल इन सभी मुद्दों पर चर्चा से क्यों भाग रहे हैं? उन्हें जवाब देना होगा।”