स्वतंत्रता दिवस पर आप नेता सोमनाथ भारती का संदेश- ‘संकल्प लें कि कोई भारत को ना बाट सकें’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 अगस्त 2023): देश आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर सभी धर्मों को एक साथ रहने का संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से संकल्प लेने के लिए कहा कि कोई भी व्यक्ति, पार्टी, धर्म, जाति, वर्ग के आधार पर भारत को ना बाट सकें।

उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि “ये हैं भारत! सरदार चीमा जी, धर्म से सिक्ख; सोमनाथ भारती, धर्म से हिंदू; रमज़ान, धर्म से मुस्लिम और टीना पॉल, धर्म से ईसाई लेकिन भारत के लिए सब एक साथ! भारत का संविधान हम सबको अपने अपने धर्म को मानने का इजाजत देता है और हर सरकार का राज धर्म है हर व्यक्ति अपने अपने धर्म का बगैर दूसरे को ठेस पहुंचाए शान्ति पूर्ण पालन कर पाए।”

उन्होंने आगे कहा कि “आइए इस बात का संकल्प लें कि अपने भारत को कोई भी व्यक्ति या पार्टी या धर्म या जाति या वर्ग के आधार पर बाट ना पाए! हम सब भारतवासी एक दूसरे के लिए हर प्रकार की मदद करने को तैयार रहे तभी जाकर भारत विश्व गुरु बन सकता है। भारत माता की जय!”