विजिलेंस मंत्री बनते ही एक्शन में आतिशी, SDM दफ्तरों में रिश्वत की शिकायत पर CS को लिखा नोट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 अगस्त 2023): विजिलेंस मंत्री बनते ही आतिशी एक्शन में आ गई है। विजिलेंस मंत्री आतिशी ने सोमवार को मुख्य सचिव को नोट लिखकर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि एसडीएम दफ्तर में सर्टिफिकेट से जुड़े काम पूरे करने के लिए गवर्नमेंट ऑफिसियल द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।

साथ ही विजिलेंस मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि अधिकारियों की एक टीम बनाकर एसडीएम दफ़्तर भेजें। इसके अलावा आतिशी ने मुख्य सचिव को ख़ुद कम से कम पांच एसडीएम दफ्तर का दौरा कर भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि आज ही आतिशी ने विजिलेंस मंत्री का पदभार ग्रहण किया है। इससे पहले ये विभाग दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास था।