दिल्ली: हनुमान अखाड़े के पहलवानों ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में लिया हिस्सा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 अगस्त 2023): स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में हनुमान अखाड़े के पहलवानों ने हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान हनुमान अखाड़े के पहलवान सुमित कोचर ने कहा कि “मैं देश के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे हैं। वो स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रहे हैं और हर विभाग को बढ़ावा दे रहे हैं। मैं उन्हें भी बधाई देना चाहता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि “देश के पहलवान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जब से हमारे सरकार अच्छा काम कर रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं है। अगर ईश्वर और गुरु हनुमान का आशीर्वाद रहा तो वहां भी (एशियाई खेल) तिरंगा ऊंचा लहराएगा।”

आपको बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में सरकार की ओर से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सरकार ने लोगों से अपील किया है कि 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराएं।