IIT Delhi ने छात्रों के मध्य सेमेस्टर परीक्षाओं के एक सेट को हटाया, जानें कारण

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 अगस्त 2023): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) के छात्रों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। आईआईटी दिल्ली ने अपनी मूल्यांकन प्रणाली में सुधार किया है और विद्यार्थियों में तनाव कम करने के लिए मध्य सेमेस्टर परीक्षाओं का एक सेट हटा दिया है। यह निर्णय कई आईआईटी में छात्रों की आत्महत्या के कई मामलों के सामने आने के बाद लिया गया है। इन आत्महत्याओं के बाद इस बात को लेकर बहस छिड़ी है कि क्या पाठ्यक्रम और कठिन अध्ययन कार्यक्रम छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है।

IIT दिल्ली के निदेशक रंगन बनर्जी ने कहा कि “पहले हम एक सेमेस्टर की परीक्षाओं में दो सेट का इस्तेमाल करते थे, हर सेमेस्टर के अंत में अंतिम परीक्षा और कई सतत मूल्यांकन प्रणालियां होते थे। हमने एक आंतरिक सर्वेक्षण किया और सभी छात्रों तथा संकाय से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमने परीक्षाओं के एक सेट को छोड़ने का फैसला किया है। इसलिए, अब नियमित मूल्यांकन के अलावा परीक्षाओं के दो सेट होंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि “हमने महसूस किया कि परीक्षा कार्यक्रम बहुत अधिक बोझिल था, इसलिए विद्यार्थियों का बोझ और तनाव कम करने का फैसला किया। इस फैसले को सीनेट की मंजूरी मिल गई है और इसे चालू सेमेस्टर में लागू किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं के लिए अधिकतम 80 फीसदी अधिभार (वेटेज) की सीमा निर्धारित की गई है।”

आईआईटी परिषद ने अप्रैल में अपनी बैठक में यह निर्णय लिया कि एक मजबूत शिकायत निवारण प्रणाली, अधिक मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग सेवा और विद्यार्थियों में तनाव और अनुत्तीर्ण होने तथा दरकिनार किए जाने के डर को कम करने की जरूरत है। बैठक में विद्यार्थियों के खुदकुशी करने, कथित भेदभाव और विद्यार्थियों का मानसिक आरोग्य सुनिश्चित करने के लिए गहन चर्चा किया गया है।।