टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 अगस्त 2023): स्वतंत्रता दिवस में कुछ दिन शेष रह गए हैं, और पतंगबाजी भी तेज हो गई है। पतंगबाजी का शौक रखने वाले लोग इस अवसर पर खूब पतंगबाजी करते हैं। पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं। वहीं चाइनीज मांझे से ना केवल इंसान बल्कि पक्षियों के जख्मी होने की घटनाएं भी बढ़ जाती है। खासतौर पर चाइनीज मांझे की डोर से सबसे ज्यादा खतरा पक्षियों को होता है। उनकी हड्डियां टूट जाती है और कई बार उनकी जान चली जाती है।
इस मामले में दिल्ली के पक्षी अस्पताल के डॉक्टर हरअवतार सिंह ने कहा कि “मैं पिछले चार वर्षों से इस पक्षी अस्पताल में अपनी सेवाएँ दे रहा हूँ। हमें घायल से लेकर बीमारी से पीड़ित सभी प्रकार के पक्षियों का इलाज करना है। अभी मांझे से पक्षियों के घायल होने के मामले आ रहे हैं। कई बार मांझे की वजह से पक्षियों की हड्डियां भी टूट जाती हैं। चूंकि 15 अगस्त करीब आ रहा है इसलिए ऐसे मामले और बढ़ेंगे।”